Indranil Bhattacharjee "सैल"

दुनियादारी से ज्यादा राबता कभी न था !
जज्बात के सहारे ये ज़िन्दगी कर ली तमाम !!

अपनी टिप्पणियां और सुझाव देना न भूलिएगा, एक रचनाकार के लिए ये बहुमूल्य हैं ...

Oct 16, 2012

कैमरे के शूटिंग मोड्स




Basic shooting modes (बेसिक शूटिंग मोडस)

Auto Mode (ऑटो मोड): यह मोड नौसिखिओं के लिए होता है | इसमें हर बात कैमरा ही तय करता है | आपको कुछ भी नहीं करना है, बस कैमरा ओन कीजिये और बटन दबाइए |

Program Mode (प्रोग्राम मोड): कैमरा में इस मोड को “P” से जाना जाता है | यह लगभग ऑटो मोड की तरह ही होता है बस फर्क यह है कि इसमें आप ISO, फ्लश और White balance तय कर सकते हैं | अपरचर और शटर स्पीड कैमरा खुद तय करता है |
Macro mode (मैक्रो मोड): इस मोड में आप छोटी वस्तुओं का चित्र ले सकते हैं अथवा किसी चीज़ का पास से चित्र लेना हो तो इस मोड का इस्तमाल कर सकते हैं | यह एक तरह का “P” मोड ही है पर इससे पास कि वस्तुओं का चित्र बेहतर आता है | मसलन मान लीजिए कि आप किसी फूल या कीड़े की तस्वीर लेना चाहते हैं, तो आप इस मोड का इस्तमाल कीजिये | मैक्रो फोटोग्राफी के लिए मैक्रो लेन्स की ज़रूरत भी होती है | इस मोड में कैमरा खुद ही अपरचर बढ़ा कर DoF कम कर देता है ताकि छोटी वस्तुओं का चित्र साफ आये और बैकग्राउंड धुंधला जाय |
Sports mode (स्पोर्ट्स मोड): यह मोड साधारणतः खेल कूद के चित्र लेने के लिए इस्तमाल होता है क्यूंकि इससे आप तेज रफ़्तार वस्तु या लोगों की तस्वीर ले सकते हैं | इस मोड में कैमरा खुद ही ISO settings और शटर स्पीड बढ़ा देती है ताकि तेज रफ़्तार वस्तुओं की तस्वीर ली जा सके और धुंधलापन न हो |
Portrait mode (पोर्ट्रेट मोड): इस मोड में भी कैमरा खुद ही अपरचर बढ़ा कर DoF कम कर देता है ताकि आप लोगों के चेहरे का चित्र ले सकें और बैकग्राउंड धुंधला आये |
Landscape mode (लैंडस्केप मोड): इस मोड में कैमरा खुद ही अपरचर घटा कर DoF बढ़ा देता है ताकि आप प्राकृतिक दृश्य इत्यादि के चित्र ले सकें और बैकग्राउंड साफ़ आये |
Creative modes (क्रिएटिव मोड्स)

Shutter Priority Mode (शटर प्रायोरिटी मोड): Nikon के कैमरों में इसे “S” से और  Canon के कैमरों मे “Tv” चिन्ह से जाना जाता है | इसमें आप शटर स्पीड खुद तय करते हैं और कैमरा तय करता है कि अपरचर क्या होगा | P mode जैसे ही ISO, Flash और White Balance आप तय करते हैं | तेज रफ़्तार वस्तुओं का चित्र लेना हो तो इस मोड का इस्तमाल करना चाहिए |
Aperture Priority (अपरचर प्रायोरिटी मोड): Nikon के कैमरों में इसे “A” से और  Canon के कैमरों मे “Av” चिन्ह से जाना जाता है | इससे आप तस्वीर की Brightness तय करते हैं क्यूंकि अपरचर कम ज्यादा करने से अंदर आती रौशनी कम या ज्यादा होती है | पर एक महत्वपूर्ण बात यह है कि इससे DoF भी तय होता है | बड़ा अपरचर से कम DoF और छोटा अपरचर से ज्यादा DoF मिलता है | यानि कि यदि आपको बैकग्राउंड को धुंधला करना है तो आप कम DoF चाहेंगे | ऐसे में आपको बड़ा अपरचर चुनना है | दूसरी तरफ यदि आपको बैकग्राइंड को साफ़ रखना है तो आप ज्यादा DoF चाहेंगे | ऐसे में आपको छोटा अपरचर चुनना है | इसमें ISO, Flash और White Balance आप खुद तय कर सकते हैं |
Manual Mode (मनुअल मोड):  यदि आप सच में फोटोग्राफी सीखना चाहते हैं तो इस मोड पे तस्वीर लेना सीखिए | इसमें आप अपरचर और शटर दोनों को खुद कंट्रोल कर सकते हैं | इसके अलावा ISO, Flash और White Balance तो आप खुद तय कर ही रहे हैं |
इनके अलावा भी आधुनिक कैमरों में कुछ और मोड आ गए हैं जो पुराने कैमरों मे नहीं थे | चलिए अब हम इन पर अपनी दृष्टि डालें |
Panorama mode (पैनोरामा मोड): इस मोड में आप लगातार कुछ परस्परव्याप्त चित्र ले सकते हैं और कैमरा खुद उन चित्रों को जोड़कर एक बड़ा चित्र बना देगा जो ज्यादा इलाका कवर करता है |
HDR Backlight Control mode (एच डी आर बैकलाईट कंट्रोल मोड): इस मोड में कैमरा खुद ही तीन चित्र अलग अलग एक्स्पोज़र मे लेकर उन्हें आपस में मिलाके एक ऐसा चित्र बनाता है जिससे तस्वीर में छांव और चमकीले क्षेत्र दोनों साफ़ नज़र आये |
Night mode (नाईट मोड): इस मोड मे कैमरा खुद फ्लश ऑन रखता है | इससे रात के समय चित्र साफ़ आते हैं और बैकग्राउंड साफ़ दिखता है |
Handheld Night scene mode (हैण्डहेल्ड नाईट सीन मोड): इसमें रात के समय कैमरा खुद ३-४ फोटो लगातार ले लेता है और उन्हें आपस मे मिलाकर एक ऐसा फोटो प्रस्तुत करता है जिसमें noise (नाइज) कम हो |

23 comments:

  1. यह जानकारी भी बहुत जरूरी थी. आभार.

    ReplyDelete
  2. ऐसी तकनीकी जानकारियाँ हिन्दी में बहुत कम उपलब्ध हैं..
    आपने बहुत सरल शब्दों में कैमरे की जटिलताओं को समझा दिया है...
    धन्यवाद..

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद सतीश चंद्र सत्यार्थी !

      Delete
  3. वाह! बहुत ही काम की जानकारी! बुकमार्क कर लिया है यह पेज....

    ReplyDelete
  4. ये पूरी सीरीज़ संभालकर रखने वाली है।हिन्दी मे ऐसी जानकारी पहली बार शायद आप ही दे रहे हैं।

    सादर

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद यशवंत ! हिंदी में फोटोग्राफी पर जानकारी तो कई जगह पर उपलब्ध है ... पर या तो उनकी भाषा हिंदी कम और अंग्रेजी ज्यादा है, या फिर इतनी क्लिष्ट हिंदी है कि पढ़ने वाला कुछ न समझ पाए और फोटोग्राफी में कोई दिलचस्पी न ले ...
      मेरी कोशिश है कि फोटोग्राफी पर ऐसा लेख लिखूं जो सरल हिंदी और इंग्लिश मिश्रित लेख हो जिसे कोई भी आसानी से पढकर समझ पाए ... उसके अलावा भी मैं खुद अपनी तरफ से कई बातें इसमें जोड़ते जाता हूँ जो फोटोग्राफी के बारे में समझने में मदद करे |

      Delete
  5. कल 19/10/2012 को आपकी यह खूबसूरत पोस्ट http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    ReplyDelete
  6. behtareen !! photo to har mode pe le chuke the pr unki bariki ar mtlab nhi pata tha , jankari ke liye dhanywad !!

    ReplyDelete
  7. मेरे लिए बहुत ही काम कि जानकारी...इसके लिए आभार |

    सादर नमन |

    ReplyDelete
    Replies
    1. मंटू कुमार जी धन्यवाद, आते रहिएगा ... और ऐसे ही जानकारी देता रहूँगा :)

      Delete
  8. आपकी यह श्रंखला बहुत बढ़िया है. साधारण भाषा में असाधारण बातें और बढिया नुस्खे.

    ReplyDelete
  9. टेक्नीकल है!

    --
    ए फीलिंग कॉल्ड.....

    ReplyDelete
  10. waah ,
    photography kaisey ho,
    kis camre sey ho ,
    takneeq ho kyaa,
    kitnee bakhoobi samjhaa diya,
    waah, waah, aru sirf waah,
    kewal ye hi pad kar man keh sakaa aur
    comments me likh diyaa.....

    wonderfull, a great article, kaafi aachha hai aapkaa blog, aapki baaki rachnaaye abhi padnee baaki hai, per pehli hi post pad kar kaafi impress ho gayi hoon. Thanks and regards-
    -Renu ahuja. www.kavyagagan.blogspot.com

    ReplyDelete
  11. Blogging is the new poetry. I find it wonderful and amazing in many ways.

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणियां एवं सुझाव बहुमूल्य हैं ...

आप को ये भी पसंद आएगा .....

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...