Indranil Bhattacharjee "सैल"

दुनियादारी से ज्यादा राबता कभी न था !
जज्बात के सहारे ये ज़िन्दगी कर ली तमाम !!

अपनी टिप्पणियां और सुझाव देना न भूलिएगा, एक रचनाकार के लिए ये बहुमूल्य हैं ...

Jun 14, 2011

चाँद !

आज से एक महीने पहले मेरा जन्मदिन था और उस अवसर पर आप सबके सामने मैंने ये पोस्ट रखा था ...
फोटोग्राफी का शौक काफी दिनों से था ...
इस बार जन्मदिन पे मेरी पत्नी ने कहा "आपको कुछ बहुत अच्छा गिफ्ट देना चाहती हूँ जो आप को बहुत अच्छा लगेगा" ... और मेरा स्वभाव तो आप जानते ही हैं :) ... भले कार्य में मैं कभी पीछे नहीं हटता हूँ ...:) ... सो मैंने भी कहा कि "नेकी और पूछ पूछ" ...   कहते हैं कि शुभ काम में देरी नहीं बरतनी चाहिए ... और फिर कौन जाने कब मूड पलट जाए ... इसलिए रिस्क लेना ही नहीं था ...

अब मैं आप सबके सामने उस कैमरे से ली हुई एक तस्वीर भी दे रहा हूँ ... आप ही कहिये कि कैसी है ...

मेरी चांदनी (तृप्ति) ने जो कैमरा गिफ्ट किया है ... उससे लिया हुआ चाँद का चित्र 


इसके साथ ही यह कहना चाहता हूँ कि कुछ व्यस्तताओं की वजह से अभी एक महीने ब्लॉग जगत से दूर रहूँगा ... शायद इन्टरनेट पर बैठना भी न हो पाए ... इसलिए आपके ब्लॉग पर न जा पाया तो बुरा न मानियेगा ... तब तक के लिए .... जय हिंद !

Jun 8, 2011

इर्ष्या-फूल-दोस्ती : तीन क्षणिकाएं !


१)
झोपड़े में 
दीपक की रौशनी को देख,
फिर इर्ष्या से जल गया, 
महल का
झाड़ फानूस !

२)
कुछ फूल फैलाते हैं 
खुशबू हवा में,
और कुछ,
पास बुलाते हैं भ्रमर को
चमकीले रंगों की मदद से !

३)
धर्म ने फिर साथ दिया 
भ्रष्टाचार  का,
क्या खूब दोस्ती है दोनों में !
एक जनता को बांटता है,
दूसरा लूटता है !

Jun 1, 2011

"जन सन्देश टाइम्स" में ब्लॉग समीक्षा

श्रीमान ज़ाकिर अली रजनीश द्वारा "जन सन्देश टाइम्स" में ब्लॉग समीक्षा

मैं अपने इस पोस्ट में ज़ाकिर जी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ जिन्होंने मेरे ब्लॉग की समीक्षा को "जन सन्देश टाइम्स"  के ०१.०६.२०११ तारीख के अंक (page 11) में स्थान देकर इस ब्लॉग की इज्ज़त अफजाही की है ...
उनके इस समीक्षा को आप यहाँ पड़ सकते हैं ...
"ज़ाकिर जी, इस ज़र्रानवाज़ी के लिए तहे दिल से शुक्रिया ... यह तो मेरी खुशकिस्मती है कि आपने मुझे और मेरे ब्लॉग को इस काबिल समझा और उसे इस मंच पर स्थान दिया ..."
मैं खुद ज़ाकिर जी के विज्ञान सम्बंधित ब्लोग्स के कायल हूँ ... Science Bloggers Association, Tsaliim इत्यादि में आप दूसरे ब्लागरों से मिलकर जिस तरह विज्ञान और सामाजिक प्रगति की सेवा कर रहे हैं वो न केवल काबिले तारीफ है बल्कि अनुकरणीय है ...
मैं उन सबका आभारी हूँ जो लोग इस समीक्षा को पढ़े और टिपण्णी देकर मेरा उत्साह वर्धन किये ...
उन सभी साथीयों को शुक्रिया जो मेरे ब्लॉग पर आते रहते हैं और टिपण्णी तथा सुझाव देकर मेरा उत्साह बढ़ाते रहते हैं ... उम्मीद है कि आगे भी आप आते रहेंगे और साथ निभाते रहेंगे ...

आप को ये भी पसंद आएगा .....

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...