आज से एक महीने पहले मेरा जन्मदिन था और उस अवसर पर आप सबके सामने मैंने ये पोस्ट रखा था ...
फोटोग्राफी का शौक काफी दिनों से था ...
इस बार जन्मदिन पे मेरी पत्नी ने कहा "आपको कुछ बहुत अच्छा गिफ्ट देना चाहती हूँ जो आप को बहुत अच्छा लगेगा" ... और मेरा स्वभाव तो आप जानते ही हैं :) ... भले कार्य में मैं कभी पीछे नहीं हटता हूँ ...:) ... सो मैंने भी कहा कि "नेकी और पूछ पूछ" ... कहते हैं कि शुभ काम में देरी नहीं बरतनी चाहिए ... और फिर कौन जाने कब मूड पलट जाए ... इसलिए रिस्क लेना ही नहीं था ...अब मैं आप सबके सामने उस कैमरे से ली हुई एक तस्वीर भी दे रहा हूँ ... आप ही कहिये कि कैसी है ...
मेरी चांदनी (तृप्ति) ने जो कैमरा गिफ्ट किया है ... उससे लिया हुआ चाँद का चित्र |
इसके साथ ही यह कहना चाहता हूँ कि कुछ व्यस्तताओं की वजह से अभी एक महीने ब्लॉग जगत से दूर रहूँगा ... शायद इन्टरनेट पर बैठना भी न हो पाए ... इसलिए आपके ब्लॉग पर न जा पाया तो बुरा न मानियेगा ... तब तक के लिए .... जय हिंद !