ज़िन्दगी तू करले कितना भी सितम
हंसके सारी बातें अब सहेंगे हम
गैरों से कैसा गिला
किसीसे भी क्या मिला
मिला है तो बस केवल ही रंजो ग़म
हंसके सारी बातें अब सहेंगे हम
तरीका ना जाना मै ज़माने का
नाम मुझको मिला दीवाने का
करता रहा नादानी
होशियारी ना जानी
शौक था यूँ शराफत दिखाने का
नाम मुझको मिला दीवाने का
बुरा कभी चाहा ना मै किसीका
सज़ा मिली मुझे आज इसीका
मेरी बातें है झूठी
ऊँगली मुझपर उठी
रुला गया मौसम ये हँसी का
सज़ा मिली मुझे आज इसीका
(Copyright reserved by: Indranil Bhattacharjee)
सच लिखा है आपने बस एक शेयर याद आ रहा है पर ये मेरा नही है
ReplyDeleteयहाँ कौन किसका एतबार करता है
यहाँ कौन किसका इंतजार करता है
ये दुनिया ही ऐसी है मेरे दोस्त
यहाँ मतलब के लिये हर कोई प्यार करता है