Indranil Bhattacharjee "सैल"

दुनियादारी से ज्यादा राबता कभी न था !
जज्बात के सहारे ये ज़िन्दगी कर ली तमाम !!

अपनी टिप्पणियां और सुझाव देना न भूलिएगा, एक रचनाकार के लिए ये बहुमूल्य हैं ...

Dec 18, 2010

आईने के पीछे रहता कौन है


दिल में न जाने कितनी बातें आती जाती रहती है । कई बात ऐसी होती है जिनको कविता में ढालना संभव नहीं हो पाता है । कई बात ऐसी होती है जिनके बारे में सोचते सोचते वो एक कविता या ग़ज़ल का रूप ले लेती है । अक्सर ऐसा होता है कि लाख कोशिश करूँ, कुछ भी नहीं लिख पाता हूँ । और कभी कभी अपने आप पंक्तियाँ बह निकलती हैं । 
तो दोस्तों फिर हाज़िर हूँ आपके सामने एक ताज़ातरीन ग़ज़ल लेकर  
इस ग़ज़ल को मैंने 'फायलातुन, फायलातुन, फायलुन' बहर में लिखने की कोशिश की है


आईने के पीछे रहता कौन है
रोज ऐसे मुझपे हँसता कौन है
पीठ पर यूँ हाथ हमदर्दी के रख
दुःख पे मेरे मुंह चिढाता कौन है
जब भी नैनो के झरोखे बंद हो
द्वार मन का खटखटाता कौन है
वार दिल पर करती है तीरे नज़र
मुंह छुपाके मुस्कुराता कौन है
आज महफ़िल में तमाशा देख लो
बिन पिए ही लड़खड़ाता कौन है
चाहिए मुझको सवेरा बस अभी
रात अँधेरे में रोता कौन है
करके बातें दीन मज़हब की यहाँ
आग बस्ती में लगाता कौन है
‘सैल’ को बोलो कि ऐसा ना करे
दिल्लगी में दिल लगाता कौन है


47 comments:

  1. ‘सैल’ को बोलो कि ऐसा ना करे ।
    दिल्लगी में दिल लगाता कौन है ॥
    बहुत सुंदर रचना.... अंतिम पंक्तियों ने मन मोह लिया...

    ReplyDelete
  2. ख्याल और भाव सुन्दर हैं!

    ReplyDelete
  3. "..पीठ पर यूँ हाथ हमदर्दी के रख ।
    दुःख पे मेरे मुंह चिढाता कौन है ॥..."

    ग़ज़ल की लहर में वास्तविकता को भी सामने रख दिया है सर!

    बहुत बहुत बहुत ही अच्छी ग़ज़ल.

    सादर

    ReplyDelete
  4. ‘सैल’ को बोलो कि ऐसा ना करे ।
    दिल्लगी में दिल लगाता कौन है ॥

    वाह..वाह..वाह! खूब कहा है!!

    ReplyDelete
  5. जब भी नैनो के झरोखे बंद हो ।
    द्वार मन का खटखटाता कौन है

    बहुत खूबसूरत गज़ल ...

    ReplyDelete
  6. करके बातें दीन मज़हब की यहाँ ।
    आग बस्ती में लगाता कौन है ॥
    ‘सैल’ को बोलो कि ऐसा ना करे ।
    दिल्लगी में दिल लगाता कौन है ॥

    har bat bilkul kasaui par khari......... under prastuti.

    ReplyDelete
  7. उलझन तो वाजिब है। जो भी है वह मुंह छुपाके ही हंस रहा है। बढिया ग़ज़ल।

    ReplyDelete
  8. bahut khoob ....aapka lekhan bhut achchha lga...

    ReplyDelete
  9. रात अँधेरे में रोता कौन है.......सुन्दर भाव

    ReplyDelete
  10. बहुत ही सुन्दर ख्याल्।

    ReplyDelete
  11. बहुत सुन्दर गज़ल.

    ReplyDelete
  12. बड़ा मुश्किल सवाल है.
    बहुत पहले, स्कूल में एक जापानी कहानी पढ़ी थी "फ़िल्मिन और बांसिस" इसमें भी पत्नी यही जानना चाहती थी कि उसके पति के पास जो एक आइना है उसमें कौन औरत है, यह बात अलग है कि उस बेचारी को पता नहीं था कि उसके पति के पास जा चीज़ है उसे आइना कहते हैं जिसे वह जब भी छुप कर देखती थी तो उसे अपना ही चेहरा नज़र आता था पर वो ये बात जानती नहीं थी.

    ReplyDelete
  13. बहुत सुन्दर गज़ल|

    ReplyDelete
  14. ‘सैल’ को बोलो कि ऐसा ना करे ।
    दिल्लगी में दिल लगाता कौन है ॥
    बहुत खूब सुन्दर गज़ल। लेकिन एक शेर के बारे मे कुछ सोचो---- चाहिये मुझ को सवेरा अभी--- रात के अंधेरे मे रोता कौन है। लोग अक्सर रात के अन्धेरे मे ही रोते हैं यहाँ्रोता की जगह हंसता हो जाये तो दिन के साथ सही मेल हो जायेगा। मुझे भी गज़ल की उतनी समझ नही बस एक विमर्श हो जायेगा इस से। शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  15. जब भी नैनो के झरोखे बंद हो
    द्वार मन का खटखटाता कौन है ...
    बहुत खूब सैल साहब ... कमाल का शेर है ये .,.. सच है नैनों के द्वार बंद होते ही दिल के द्वार खुलने लगते हैं ...

    ReplyDelete
  16. @ Nirmala jee
    आपको बहुत शुक्रिया कि आपने ध्यान से ग़ज़ल को पढ़ा ... उस शेर के बारे में मैं ये कहना चाहूँगा कि इस शेर में मैंने रात और सवेरा को प्रतीकात्मक रूप से इस्तमाल किया है ...
    यहाँ रात आज के भ्रष्ट ज़माने का प्रतीक है, अँधेरे का प्रतीक है, जबकि सवेरा उन्नती, प्रगति और सुधार का प्रतीक है ...
    मानव मन इस भयानक अँधेरे को देखकर एक अबूझ बच्चे की तरह जिद्द पे अड़ा है कि सवेरा बस अभी चाहिए ... ये शेर एक हाहाकार है ... एह आह है जो आज के हालात पर निकला है मेरे दिल से ...

    ReplyDelete
  17. आईने के पीछे यह तेरा ही अक्स है
    आत्मा कहो
    या मन का अदृश्य कोना
    वही रोता है
    वही चिढाता है ....
    हुत ही गहन अर्थ लिए इस आईने के आगे खड़े हो

    ReplyDelete
  18. दीदी आपने एकदम सही समझा है !

    ReplyDelete
  19. जब भी नैनो के झरोखे बंद हो ।
    द्वार मन का खटखटाता कौन है
    बहुत खूब.

    ReplyDelete
  20. खूबसूरत ग़ज़ल है , एक एक शेर खूबसूरती की नुमाइंदगी करते हुए . आभार

    ReplyDelete
  21. चाहिए मुझको सवेरा बस अभी ।
    रात अँधेरे में रोता कौन है ॥
    kyun mera main is tarah aaine se jhaankta hai

    ReplyDelete
  22. जब भी नैनो के झरोखे बंद हो ,
    द्वार मन का खटखटाता कौन है।

    जब आंखें बंद होती हैं तो निश्चित रूप से मन-मस्तिष्क में कोई न कोई, कुछ न कुछ आ ही जाता है।

    प्रभावित करती हुई अच्छी ग़ज़ल...

    ReplyDelete
  23. .

    ‘सैल’ को बोलो कि ऐसा ना करे ।
    दिल्लगी में दिल लगाता कौन है ॥

    वाह , नील जी, लाजवाब ग़ज़ल लिखी है। मन प्रसन्न हो गया।

    .

    ReplyDelete
  24. बिन पिए ही लड़खड़ाता कौन है ॥
    चाहिए मुझको सवेरा बस अभी ।

    ReplyDelete
  25. सुरेन्द्र जी,
    आपसे एक दरख्वास्त है ... ऐसा है कि मेरे ब्लॉग पर आनेवाले को कोई ज़बरदस्ती नहीं होती है टिपण्णी करने की ... आपको रचना अच्छी लगे तो टिपण्णी कीजिये वरना मत कीजिये ... कोई गल नहीं ... पर रचना को बिन पढ़े केवल टिपण्णी करने की औपचारिकता को निभाने के लिए आप अपना कीमती समय क्यूँ बर्बाद कर रहे हैं ? ...
    केवल ग़ज़ल के दो पंक्ति (दो अलग अलग शेर की पंक्तियाँ) उठाकर copy-paste कर दिए हैं ... ये तक नहीं देखे कि कौन से पंक्ति उठाकर चिपका रहा हूँ ... साफ़ ज़ाहिर हो रहा है कि रचना क्या है कैसा है इससे आपको कोई सरोकार नहीं है ... बस टिपण्णी देना है इसलिए दे रहे हैं ...
    आपसे बिनती है कि अगर आपको मेरी रचनाएँ इतनी गई गुजरी लगती है तो टिपण्णी देने की ज़हमत न उठाये ...

    ReplyDelete
  26. sir mujhe aapki kavita ki 2 panktiyaan bahut achhi lagi thi lekin pata nahi kaise galti se galat panktiyaan select ho gayi.

    आज महफ़िल में तमाशा देख लो ।
    बिन पिए ही लड़खड़ाता कौन है ॥

    bhool hui shaayad aapko mujhe samajhne mein blog jagat mein 1.5 saal se oopar ka waqt ho gaya hai mujhe aur main samajhta hoon ki ek lekhak kitni shiddat se sochta aur likhta hai, maine bhi aapki poori kavita padhi aur jo 2 panktiyaan mujhe sab se achhi lagi maine unhi ko copy kar ke bheja aapko, ye mera durbhagya hai ki galti se oopar nichey ho gaya warna main jaanta hoon aapki keemat.

    thase lagi uske liye maafi chahtaa hoon lekin kripya ye na kahein ki aapkii rachnaayein padhtaa nahi hoon, aur aap hee kya, sabhi rachnaayein padhta hoon.

    shukriyaa!

    ReplyDelete
  27. @ सुरेन्द्र जी,
    चलिए कोई बात नहीं, गलती तो किसीसे भी हो सकती है ... मैं खुद जब भी किसी ब्लॉग पर जाता हूँ, पहले लेख को अच्छी तरह पढता हूँ और फिर टिप्पणी करता हूँ ... भले केवल एक शब्द लिखता हूँ कि "वाह" पर वो रचना पढ़ने के बाद लिखता हूँ ...

    आपका मेरे ब्लॉग पर हमेशा स्वागत है ...

    ReplyDelete
  28. आयने में अनन्त दुनियां रहती है !

    ReplyDelete
  29. बहुत सुन्दर गज़ल.

    ReplyDelete
  30. कमाल है भाई ...शुक्रिया

    ReplyDelete
  31. पीठ पर यूँ हाथ हमदर्दी के रख ।
    दुःख पे मेरे मुंह चिढाता कौन है

    वाह...कमाल की गज़ल कही है आपने...हर शेर बेहतरीन है...दाद कबूल करें...


    नीरज

    ReplyDelete
  32. इन्द्रनील जी,
    पहले तो मैं ये बता दूं मुझे ग़ज़ल पल्ले ही नहीं पड़ती, ये बहर क्या होती है पता नहीं.....
    लेकिन जो पढने में अच्छी लगे, उसे अच्छी ग़ज़ल कह देता हूँ... मुझे तो पता नहीं चलता कि कौन कविता है और कौन ग़ज़ल....") अपन तो वो हैं जो अपनी भावनाओं को कागज़ पर उतारते हैं कभी वो गद्य होता है कभी पद्य और कभी तो गद्पद सा कुछ हो जाता है....
    खैर आपकी इस ग़ज़ल पर आऊं तो बस इतना कह सकता हूँ, कि मुझे तो बहुत पसंद आई..
    सोचा २ पंक्ति कॉपी पेस्ट करूं लेकिन पूरी ग़ज़ल ही उम्दा है....बाकी पंक्तियों के साथ दुश्मनी कौन मोल ले भला......

    ReplyDelete
  33. देरी के लिए क्षमा कहूंगा...आजकल रीडर में ही पढ़ रहा हूँ...
    समय मिलने पर ही टिप्पणी कर पाता हूँ....उम्मीद है आप समझेंगे...

    ReplyDelete
  34. प्रिय इन्द्रनील जी
    नमस्कार !
    अच्छी ग़ज़ल है इस बार भी … बधाई !
    मुझे बहुत ख़ुशी होती है , जब कोई शिल्प की पूरी समझ के साथ सृजन करता है ।
    … फिर आप तो तग़ज़्ज़ुल के साथ तख़य्युल की कसौटी पर भी अच्छी ग़ज़ल दे रहे हैं … मुबारकबाद !

    बिल्कुल हल्का तो कोई शे'र नहीं , फिर भी यह ज़्यादा पसंद आया -
    करके बातें दीन मज़हब की यहां
    आग बस्ती में लगाता कौन है


    बहुत सुंदर !

    शुभकामनाओं सहित
    राजेन्द्र स्वर्णकार

    ReplyDelete
  35. @ शेखर सुमन जी
    अरे आप इतना परेशां ना हों ... मैं कौन सा तीस मार खान हूँ ... बहर न भी समझ में आता हो तो कविता के रूप में ही पढ़ लीजिये ... मतलब समझ में आ जाय यही मेरा उद्देश्य है ... आपको अगर रचना अच्छी लगी, इससे ज्यादा और क्या चाहिए मुझे ... आप यहाँ आते हैं, मेरी रचना पसंद करते हैं ...बस यही तो चाहता हूँ ... शुक्रिया !

    ReplyDelete
  36. @ राजेंद्र स्वर्णकार जी
    यह तो मेरा सौभाग्य है की आप न केवल मेरे ब्लॉग पर मेरी रचनाएँ पढने आते हैं बल्कि उन्हें पसंद भी करते हैं ... बस बड़े बुजुर्गों से कुछ सीख लूँ तो लिखना सार्थक हो जायेगा ... आप इसी तरह आते रहे और मार्ग दर्शन करते रहे यही कामना है ...

    ReplyDelete
  37. बहुत सुंदर पोस्ट /
    गरिमामय ...मेरे ब्लॉग पर भी आने की कृपा करे

    ReplyDelete
  38. पीठ पर यूँ हाथ हमदर्दी के रख
    दुःख पे मेरे मुंह चिढाता कौन है

    मुझे ये शेर बहुत प्यारा लगा.आपकी id नहीं है वरना कुछ और बातें इस सम्बन्ध में करता

    ReplyDelete
  39. वार दिल पर करती है तीरे नज़र ।
    मुंह छुपाके मुस्कुराता कौन है।

    बहुत ख़ूब.......
    हर शेर लाजवाब....
    बेहद उम्दा ग़ज़ल....

    ReplyDelete
  40. बहुत गहरे भाव हैं इस रचना में .....

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणियां एवं सुझाव बहुमूल्य हैं ...

आप को ये भी पसंद आएगा .....

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...