Indranil Bhattacharjee "सैल"

दुनियादारी से ज्यादा राबता कभी न था !
जज्बात के सहारे ये ज़िन्दगी कर ली तमाम !!

अपनी टिप्पणियां और सुझाव देना न भूलिएगा, एक रचनाकार के लिए ये बहुमूल्य हैं ...

Oct 28, 2010

क्यूँ झगडा होता है ?

आज मैं आप सबके समक्ष एक ऐसी पोस्ट पेश करने जा रहा हूँ जो मेरे अब तक के सारे पोस्ट से थोडा 'हट के' है । मैं आज एक पिता-पुत्री संवाद के बारे में लिखूंगा जो काल्पनिक भी हो सकता है और सच भी । ज़रूरी यह नहीं है की यह संवाद काल्पनिक है या सच, ज़रूरी है इसका निहितार्थ । उम्मीद है इसके द्वारा कहीं न कहीं मैं आप सब के मन का calling bell दबा पाऊँ ... :)
दूरदर्शन में दिखाई जा रही द्वितीय विश्व युद्ध के दृश्य देखते हुए पुत्री अपने पिता से प्रश्न करती है -
पुत्री: बाबा, ये क्या हो रहा है ?
पिता: बेटी, ये युद्ध का दृश्य दिखाया जा रहा है
पुत्री: ये युद्ध क्या होता है ?
पिता: जब दो देश लढाई झगडा करते हैं तो युद्ध होता है
पुत्री: पर ये टीवी पर क्या  दिखा रहे हैं ?
पिता: देखो किस तरह दुश्मन के हवाई जहाज से बम गिर रहा है और फुट रहा है
पुत्री: तो क्या इससे लोग मर जाते हैं ?
पिता: हाँ, अगर बम उनके ऊपर आकर गिरे तो वो कैसे बचेंगे?
पुत्री: ओहो, इससे तो बहुत लोग मर जाते होंगे ... कितनी तकलीफ होती होंगी ...
पिता: हाँ बेटी, हजारों लोग मर जाते हैं, लाखों लोग घायल हो जाते हैं, बेघर हो जाते हैं...
पुत्री: फिर ये लोग युद्ध क्यूँ करते हैं बाबा?
पिता: क्यूंकि उनमे झगडा हो जाता है बेटी
पुत्री: क्यूँ झगडा होता है ?
पिता: अब झगडा तो किसी भी बात पे हो सकता है, है न ? जैसे की तुम्हारे दोस्त के साथ कभी कभी झगडा हो जाता है ...
पुत्री: हाँ, वो तो है ....... पर ....... पर ...
पिता: पर क्या बेटी?
पुत्री: पर हम एक दुसरे को मारते नहीं है बाबा । अगर हम झगडा करते हैं तो, वो मुझसे बोलती नहीं है, मैं उससे नहीं बोलती हूँ । फिर कुछ देर बाद हम फिर से दोस्ती कर लेते हैं । एक झगड़ने वाले देश अपने अपने देश में क्यूँ नहीं रहते, फिर बाद में जब गुस्सा कम हो जाय तो फिर से दोस्ती कर सकते हैं, है न ?
अब पिता के पास जवाब देने के लिए कुछ नहीं बचा था ... बस इतना ही कह पाया ...
- काश ये सोच हर इन्सान के दिमाग में होती बेटी ... काश ....

चित्र  साभार गूगल सर्च

38 comments:

  1. पापा सोच रहे होंगे कि काश बचपन की उम्र लंबी होती।

    विचारणीय प्रस्तुति, सैल जी।

    ReplyDelete
  2. रोचक और सार्थक प्रस्तुति ....

    ReplyDelete
  3. बरकरार रहे यह सोच और प्रसारित प्रचारित भी हो

    ReplyDelete
  4. @ मो सम कौन
    आप ने सही कहा, हम अपना बचपन ही नहीं सही सोचने कि क्षमता भी खो देते हैं ...

    ReplyDelete
  5. @ विरेन्द्र जी और वर्मा जी,
    आप दोनों को धन्यवाद

    ReplyDelete
  6. संवाद के माध्यम से जैसे आपने एक सार्थक कविता की सर्जना की है।

    ReplyDelete
  7. @ महेंद्र वर्मा जी
    आपने सराहा, बहुत अच्छा लगा !

    ReplyDelete
  8. shukr hai pita ji koi neta ji nahi the;varna beti ko datte hue kahate ''kari n bachchon vali baat''.

    ReplyDelete
  9. @ shikha jee
    आपने सही कहा, क्यूंकि यह जो युद्ध कि आग है यह उसी नेता कि लगाई हुई होती ...

    ReplyDelete
  10. 4/10

    उम्दा विचार / साधारण प्रस्तुति

    ReplyDelete
  11. स्‍वयं की सत्ता स्‍थापित करने के लिए राजशाही बेबस लोगों को यूं ही मारती रही है। काश बेटी ने जैसा कहा वैसा होता। लेकिन हो नहीं सकता, क्‍योंकि यह सत्ता के लिए युद्ध है और सत्ता की भूख कभी समाप्‍त नहीं होती जितनी मिलती है उतनी ही बढ़ती जाती है।

    ReplyDelete
  12. इन्‍द्रनील जी निश्चित ही यह आपका अपनी बेटी के साथ हुआ संवाद है। पर आपने इसे इतने सहज तरीके से और बिना लाग लपेट के रखा है कि वह दिल को छूता है। यह बिटिया का सहज सवाल है और एक संवेदनशील पिता(या मां) की सहज चुप्‍पी भरा जवाब। क्‍योंकि अगर सचमुच आपने यह जवाब आपने दिया है तो वह चुप्‍पी जैसा ही है। आपकी इस अभिव्‍यक्ति में एक सजग अभिभावक मौजूद है।
    आपकी यह पोस्‍ट पढ़कर मुझे 1970 के दशक की एक फिल्‍म दो कलियां का गाना याद आ गया। इस फिल्‍म में नीतूसिंह ने एक छोटी बच्‍ची का डबलरोल निभाया था। गाना था- बच्‍चे मन के सच्‍चे...बच्‍चा जब तक बच्‍चा है... समझो तब तक सच्‍चा है...ज्‍यों ज्‍यों उसकी उम्र बढ़े त्‍यों त्‍यों मन पर मैल चढ़े..;। पर बच्‍चों को दोष देना भी ठीक नहीं। हम उनके लिए ऐसी ही दुनिया तो बनाते रहे हैं और बना रहे हैं।

    ReplyDelete
  13. काश कि इन्सान हमेशा ही बच्चा रहता।कितना मासूम होता है बचपन। शुभकामनायें

    ReplyDelete
  14. @ rajesh jee
    आपकी समझ को सलाम ! आपने सही समझा ! पर मैं यह बात पोस्ट में देना नहीं चाहता था ... इससे पोस्ट की सार्थकता को चोट पहुँचती ...
    हम अपने बच्चों को विरासत में जो दुनिया दे रहे हैं उसके लिए हमें शर्म आणि चाहिए ...

    @ निर्मला जी
    इंसान भले बच्चा न रहे पर क्या ज़रूरी है कि हम अपना सदबुद्धि भी खो दे ...

    ReplyDelete
  15. @ अजित जी
    आपको नहीं लगता है कि हम जैसे जैसे बड़े होते जाते हैं, हमारी सोचने की क्षमता भी उतनी सिमित होती जाती है ... हम अपने ही बस में नहीं रहते ...

    ReplyDelete
  16. बाईबल में प्रभु यीशु द्वारा कही बात उद्वत कर रहा हूँ, ध्यान कीजियेगा: "उसी घड़ी चेले यीशु के पास आकर पूछने लगे, कि स्‍वर्ग के राज्य में बड़ा कौन है? इस पर उस ने एक बालक को पास बुलाकर उन के बीच में खड़ा किया और कहा, मैं तुम से सच कहता हूं, यदि तुम न फिरो और बालकों के समान न बनो, तो स्‍वर्ग के राज्य में प्रवेश करने नहीं पाओगे। जो कोई अपने आप को इस बालक के समान छोटा करेगा, वह स्‍वर्ग के राज्य में बड़ा होगा।" - मत्ती १८:1-४
    धन्यवाद - रोज की रोटी

    ReplyDelete
  17. @ roz ki roti
    धार्मिक पुस्तकों में भी कई अच्छी बातें हैं, पर हम उनका अध्ययन केवल इसलिए करते हैं कि खुदको धार्मिक साबित कर सकें ...

    ReplyDelete
  18. जिस बात में अपना विवेक जाता है, वह कभी नहीं करना है। बाल सुलभ मन के निश्छल प्रश्नों की बहुत अच्छी प्रस्तुति। हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई!
    विचार-नाकमयाबी

    ReplyDelete
  19. itni masumiyat desh desh, dharm dharm, jati jati me kahan !

    ReplyDelete
  20. Kitna,madhur,maasoom aur sachha samvaad hai ye! Yaqeenan ye aapke saath ghata hai...warna itna jeevant nahee lagta! Aur gar kalpnik hai to aapne isme praan daal diye hain!

    ReplyDelete
  21. सच में ये पोस्ट हट कर लगी..बहुत खूब

    ReplyDelete
  22. अफ़सोस, शायद सबकी सोच ऐसी न हो सकेगी..बहुत ही अर्थपूर्ण वार्तालाप...

    ReplyDelete
  23. बहुत ही सुंदर वार्तालाप...... ऐसे मासूम खयालातों की ही दरकार है आज के दौर में..... काश हम समझ सकें.....

    ReplyDelete
  24. बहुत खूब. एक सराहनीय पोस्ट

    ReplyDelete
  25. कभी-कभी बच्चे हमें सही सीख दे जाते है, या काश कि हम बच्चे ही रहते. बहुत ही अर्थपूर्ण वार्तालाप एक पिता व पुत्री के के बीच में!!!!!

    ReplyDelete
  26. बहुत उम्दा विचार!

    ReplyDelete
  27. उसे सामने चाहते हुए देखकर मै कई बार सोचती हू काश मै भी इतनी मासूम होती?

    ReplyDelete
  28. @ Rashmi jee, Kshama jee, Suman jee, Shekhar Suman jee, Surendra jee, Sameer jee, Maasoom jee aur Monika jee aur Vandana jee,
    aap sabka hardik dhanyavaad!

    ReplyDelete
  29. Very thoughtful.. chhoti si kahani me badi si baat..

    ReplyDelete
  30. - काश ये सोच हर इन्सान के दिमाग में होती बेटी ... काश ....

    ReplyDelete
  31. बचपन के सवाल अपनी जगह सही हैं...
    सार्थक संदेश देती पोस्ट.

    ReplyDelete
  32. बच्ची नहीं जानती कि विश्वयुद्ध अर्थतंत्र का युद्ध होता है. एटम बम गिरा कर देश को बर्बाद करके और लाखों लोगों को मार कर पचास वर्ष के बाद कह दिया जाता है...SORRY YAAR. सॉरी को स्वीकार करना होता है. बच्ची सॉरी को समझ सकती है परंतु अर्थतंत्र और हत्याओं को नहीं. ये बातें बड़ों को ही समझनी पड़ेंगी.

    ReplyDelete
  33. इंसान जैसे जैसे बड़ा होता जाता है उसके दिमाग़ में कई सारी संसारिक बुरी प्रवृत्तियाँ प्रवेश कर जाती है और जब वो अपना घर बना लेती है तो उसे प्रेम दिखाई नही देता उसे बस युद्ध ही सूझता है....बहुत बढ़िया प्रस्तुति ..अगर सारे लोग इस बेटी के जैसा सोचने लगे तो दुनिया बदल जाय...बहुत सार्थक पोस्ट...बधाई

    ReplyDelete
  34. बच्चे आज के बड़ों से जियादा समझदार है क्योकि उनका मन कोमल और निश्छल होता है.

    ReplyDelete
  35. सैल जी, बहुत मासूम सवाल है यह। काश इसका जवाब भी इतना ही आसान होता।

    ---------
    सुनामी: प्रलय का दूसरा नाम।
    चमत्‍कार दिखाऍं, एक लाख का इनाम पाऍं।

    ReplyDelete
  36. बस यहो तो बात है हम दिल से बच्चे नहीं रह पाते ..... जैसे जैसे बड़े तोहे जाते हैं वैसे वैसे चालाक होता जाते हैं ....

    ReplyDelete
  37. युद्ध मानवता के लिए अभिशाप है। यही तो दुःख है कि जो बात बच्चे जानते हैं, बड़े नहीं जान पाते।
    ..आपके ब्लॉग के पोस्ट आईना दिखाने और सकारात्मक सोच के प्रति जागरूक करने का प्रयास करते हैं।

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणियां एवं सुझाव बहुमूल्य हैं ...

आप को ये भी पसंद आएगा .....

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...