सबको नए साल की हार्दिक शुभकामनायें !
दोस्तों आज बहुत दिनों बाद फिर ब्लॉग जगत का दौरा हुआ ... इस बीच दफ्तर के काम से बहुत व्यस्त हो गया था
.... आजकल, सच कहूँ, समय नहीं मिलता है कि फुर्सत से बैठूं, कुछ लिखूं .... खैर आज कुछ नया लेके आया हूँ ...
कई दिनों से सोच रहा था कि कुछ नया किया जाए ....
कल बेटी बहुत पीछे पड़ गई कि मुझे उसके साथ खेलना है ... तो सोचा इसी बहाने कुछ नया करें ....
एनीमेशन मूभी बनाने में एक तकनीक है जिसे स्टॉप मोशन फोटोग्राफी कहते हैं ... इससे आप अपने घर बैठे, बिना कोई हाई-फाई सॉफ्टवेर के एक छोटा कार्टून मूभी बना सकते हैं ... ज़रूरत है तो केवल एक कैमरा और बच्चों के खेलने वाला क्ले, जिससे बच्चे क्ले मोडेलिंग करते हैं .... तो लीजिए मज़ा इस 3 sec के कार्टून का जिसे मैंने खुद शूट किया है .... कथा के पात्र हैं एक आदमी और एक गेंडा ... अपनी टिप्पणियां देना न भूलिएगा ... क्यूंकि शो खतम होने के बाद ताली बजाना पड़ता है न ...
आप सब को भी नव-वर्ष 2012 मंगलमय हो।
ReplyDeleteबाप रे बाप ... कितना खतरनाक स्टंट शूट किया है आपने ... गैंडे का हमला ज़बरदस्त था !
ReplyDeleteबहुत बढि़या।
ReplyDeleteAapko naya saal bahut,bahut mubarak ho!
ReplyDeleteवाह !
ReplyDeleteमजा आ गया।
बधाई आपको।
अरे वाह! आपकी फोटोग्राफी तो कमाल की है जी.
ReplyDeleteआपका ब्लॉग पर आना बहुत अच्छा लगा.
मेरे ब्लॉग को भी अपनी यादाश्त में जरूर रखियेगा,Indranil जी.
समय मिलने पर दर्शन दीजियेगा.
बच गए भैया ....
ReplyDeleteपहली कोशिश ... ज़बर्दस्त कोशिश!
ReplyDeletebahut badhiyaa....acha hua gainde ne aapko hit nahee kiyaa
ReplyDeleteनया साल बहुत बहुत मुबारक हो ...
ReplyDeleteचलिए ताली तो बजा दी. हम भी प्रयास करके देखते है.
ReplyDeleteनए साल की हार्दिक शुभकामनायें
ReplyDeleteसुन्दर प्रस्तुति.....बहुत बहुत बधाई...
ReplyDeleteयह आइडिया देने के लिए आभार. आप लौटे भी हैं और लौट भी गए. जीवन वयस्तता का नाम है. ब्लॉगिंग कभी-कभी.
ReplyDeleteब्लॉग पर आप आये और फिर से मुझे याद कर लिए .... धन्यवाद ! उम्मीद है फिर से शुरू कर पाऊँ ब्लॉग के पहिये !
ReplyDelete