Indranil Bhattacharjee "सैल"

दुनियादारी से ज्यादा राबता कभी न था !
जज्बात के सहारे ये ज़िन्दगी कर ली तमाम !!

अपनी टिप्पणियां और सुझाव देना न भूलिएगा, एक रचनाकार के लिए ये बहुमूल्य हैं ...

Jan 9, 2012

पहली कोशिश .... स्टॉप मोशन फोटोग्राफी ...

सबको नए साल की हार्दिक शुभकामनायें !

दोस्तों आज बहुत दिनों बाद फिर ब्लॉग जगत का दौरा हुआ ... इस बीच दफ्तर के काम से बहुत व्यस्त हो गया था
.... आजकल, सच कहूँ, समय नहीं मिलता है कि फुर्सत से बैठूं, कुछ लिखूं .... खैर आज कुछ नया लेके आया हूँ ...
कई दिनों से सोच रहा था कि कुछ नया किया जाए  ....
कल बेटी बहुत पीछे पड़ गई कि मुझे उसके साथ खेलना है ... तो सोचा इसी बहाने कुछ नया करें ....

एनीमेशन मूभी बनाने में एक तकनीक है जिसे स्टॉप मोशन फोटोग्राफी कहते हैं ... इससे आप अपने घर बैठे, बिना कोई हाई-फाई सॉफ्टवेर के एक छोटा कार्टून मूभी बना सकते हैं ... ज़रूरत है तो केवल एक कैमरा और बच्चों के खेलने वाला क्ले, जिससे बच्चे क्ले मोडेलिंग करते हैं .... तो लीजिए मज़ा इस 3 sec  के कार्टून का जिसे मैंने खुद शूट किया है .... कथा के पात्र हैं एक आदमी और एक गेंडा ... अपनी टिप्पणियां देना न भूलिएगा ... क्यूंकि शो खतम होने के बाद ताली बजाना पड़ता है न ...





15 comments:

  1. आप सब को भी नव-वर्ष 2012 मंगलमय हो।

    ReplyDelete
  2. बाप रे बाप ... कितना खतरनाक स्टंट शूट किया है आपने ... गैंडे का हमला ज़बरदस्त था !

    ReplyDelete
  3. बहुत बढि़या।

    ReplyDelete
  4. Aapko naya saal bahut,bahut mubarak ho!

    ReplyDelete
  5. वाह !
    मजा आ गया।
    बधाई आपको।

    ReplyDelete
  6. अरे वाह! आपकी फोटोग्राफी तो कमाल की है जी.

    आपका ब्लॉग पर आना बहुत अच्छा लगा.

    मेरे ब्लॉग को भी अपनी यादाश्त में जरूर रखियेगा,Indranil जी.
    समय मिलने पर दर्शन दीजियेगा.

    ReplyDelete
  7. पहली कोशिश ... ज़बर्दस्त कोशिश!

    ReplyDelete
  8. नया साल बहुत बहुत मुबारक हो ...

    ReplyDelete
  9. चलिए ताली तो बजा दी. हम भी प्रयास करके देखते है.

    ReplyDelete
  10. नए साल की हार्दिक शुभकामनायें

    ReplyDelete
  11. सुन्दर प्रस्तुति.....बहुत बहुत बधाई...

    ReplyDelete
  12. यह आइडिया देने के लिए आभार. आप लौटे भी हैं और लौट भी गए. जीवन वयस्तता का नाम है. ब्लॉगिंग कभी-कभी.

    ReplyDelete
  13. ब्लॉग पर आप आये और फिर से मुझे याद कर लिए .... धन्यवाद ! उम्मीद है फिर से शुरू कर पाऊँ ब्लॉग के पहिये !

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणियां एवं सुझाव बहुमूल्य हैं ...

आप को ये भी पसंद आएगा .....

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...