Indranil Bhattacharjee "सैल"

दुनियादारी से ज्यादा राबता कभी न था !
जज्बात के सहारे ये ज़िन्दगी कर ली तमाम !!

अपनी टिप्पणियां और सुझाव देना न भूलिएगा, एक रचनाकार के लिए ये बहुमूल्य हैं ...

Jan 9, 2012

पहली कोशिश .... स्टॉप मोशन फोटोग्राफी ...

सबको नए साल की हार्दिक शुभकामनायें !

दोस्तों आज बहुत दिनों बाद फिर ब्लॉग जगत का दौरा हुआ ... इस बीच दफ्तर के काम से बहुत व्यस्त हो गया था
.... आजकल, सच कहूँ, समय नहीं मिलता है कि फुर्सत से बैठूं, कुछ लिखूं .... खैर आज कुछ नया लेके आया हूँ ...
कई दिनों से सोच रहा था कि कुछ नया किया जाए  ....
कल बेटी बहुत पीछे पड़ गई कि मुझे उसके साथ खेलना है ... तो सोचा इसी बहाने कुछ नया करें ....

एनीमेशन मूभी बनाने में एक तकनीक है जिसे स्टॉप मोशन फोटोग्राफी कहते हैं ... इससे आप अपने घर बैठे, बिना कोई हाई-फाई सॉफ्टवेर के एक छोटा कार्टून मूभी बना सकते हैं ... ज़रूरत है तो केवल एक कैमरा और बच्चों के खेलने वाला क्ले, जिससे बच्चे क्ले मोडेलिंग करते हैं .... तो लीजिए मज़ा इस 3 sec  के कार्टून का जिसे मैंने खुद शूट किया है .... कथा के पात्र हैं एक आदमी और एक गेंडा ... अपनी टिप्पणियां देना न भूलिएगा ... क्यूंकि शो खतम होने के बाद ताली बजाना पड़ता है न ...





आप को ये भी पसंद आएगा .....

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...